JHARKHAND NEWS : रांची DC ने जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई अहम दिशा-निर्देश
रांची:जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त,रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस में जिला स्तरीय सभी वरीय अधिकारियों/ पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक आयोजित की.
बैठक में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपायुक्त रांची ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिला प्रशासन आम जनों की शिकायत,विधि-व्यवस्था,सरकारी भूमि पर कब्ज़ा,ड्रिंक एंड ड्राइव,ध्वनि प्रदूषण,जन शिकायत कोषांग में आए शिकायतों का तेज गति से निष्पादन,भूमि विवाद,लंबित दाखिल ख़ारिज एवं अन्य मामलों के त्वरित गति से निष्पादन को लेकर काफ़ी गंभीर है. इसके लिए सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को अपनी प्रतिबद्धता दिखानी होगी तथा सभी मामलों में संवेदनशील रहना होगा.
बैठक में उपायुक्त रांची ने गंभीरतापूर्वक सम्बंधित अधिकारी से कहा कि शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले बहुत आ रहे हैं,जिसके कारण बहुत मौतें हो रही है,जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए. ताकि इन मौतों को काफ़ी हद तक कम किया जा सके. बैठक में उपायुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित रूप से कार्यालय ससमय आएं एवं आम लोगों की शिकायतों को संजीदगी से सुनें. उपायुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारी को विशेष रूप से कहा कि अबुआ साथी में आए शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं ताकि आम लोगों का विश्वास जिला प्रशासन में बना रहे. कार्यालयों में दलाल,बिचौलिया किसी भी परिस्थिति में ना आए यह सम्बंधित सभी अधिकारी सुनिश्चित रूप से ध्यान दें. साथ ही ऐसे तत्वों पर जिला प्रशासन कानूनी कार्रवाई भी करेगा.
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से कई तरह के भूमि सम्बंधित मामले लगातार आते हैं. जिसको दूर करने को लेकर उपायुक्त द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए भूमि विवाद के मामलों को दूर करने के लिए सेल बनाने को लेकर चर्चा किया. इसमें सीएनटी एक्ट उल्लंघन के मामले, सरकारी भूमि पर कब्ज़ा, भूमि से जुड़े फर्जीवाड़ा व अन्य अपराधों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाए कानून का पालन एवं अन्य मामलों को देखेगी. इससे आम लोग जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से भूमि लिया है, उनकी भूमि को दलाल से बचाया जा सके.