JHARKHAND NEWS : विदेश दौरे से लौटने के बाद CM हेमंत सोरेन से राज्य के कई मंत्रियों ने की मुलाकात
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे से लौटने के बाद शुक्रवार को राज्य के कई मंत्रियों ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दिया.
इस मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बधाई दिया है. विदेश द्वारा से लौटे और उनकी सफल यात्रा को लेकर शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने निवेश को लेकर संतोषजनक जवाब दिया जिसका आने वाले समय में बखूबी असर दिखेगा.
वहीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री विदेश दौरे से होकर लौटे हैं और यह मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात रही. उनका मार्गदर्शन मुझे प्राप्त हुआ है. वैसे मैं भी हैदराबाद से लौटी हूं और अपने विभाग के बारे में सीएम को जानकारी दिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा मुख्यमंत्री विदेश दौरे से लौटे हैं. इसलिए उनकी सफल यात्रा की शुभकामनाएं देने के लिए आए थे. निवेश करने को लेकर उनको हमलोग बधाई दिया है.