JHARKHAND NEWS : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये महत्वपूर्ण निर्देश
रांची: झारखंड के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची के नेपाल हाउस में बैठक की. बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे. मंत्री ने बैठक के बाद कहा कि कृषि सहकारिता विभाग की मासिक बैठक हुई है. बैठक में कई तरह की चीज सामने आयी है.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि किसानों को किस प्रकार आत्मनिर्भर बनाया जाय और बीज ग्राम योजना का लाभ कैसे किसानों को अधिक से अधिक मिले, इस पर चर्चा हुई है. चान्हो में कृषि मेला का आयोजन होगा. इसमें दक्षिणी प्रमंडल के किसान शामिल होंगे. आगे जाकर हर प्रमंडल में कृषि मेला का आयोजन किया जाएगा. लाभुक तक योजना का लाभ कैसे पहुंचे इस पर चर्चा हुई है. रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक सिंचाई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कैसे पहुंचे इसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है. कुछ महीनों पहले आदेश निर्गत किया गया है. विएलडब्लू कृषि के लिए काम करें. किसानों के लिए करें. किसान अब2400रुपये क्विंटल धान बेच सकेंगे. विधानसभा से बजट पारित किया जाएगा तब किसानों के धान खरीद में मूल्य बढ़ाया जायेगा. विपक्ष का सवाल बेतुका है जो3200रुपये किसानों को देने की मांग कर रहे हैं. बिरसा ग्राम पाठशाला योजना के अंतर्गत कैसे लाभ मिले, इसको लेकर मुख्यमंत्री भी सजग हैं. सब्जी बेचने वाले किसानों को एमएसपी देने की योजना हमारा विभाग बनाने जा रहा है.
}