झामुमो का 13 वां महाधिवेशन 14-15 अप्रैल को : आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति तथा संविधान संशोधन समिति गठित

Edited By:  |
Reported By:
jhamumo ka 13 wa mahadhiweshan 14-15 april ko

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13 वां केंद्रीय महाधिवेशन आगामी 14 और 15 अप्रैल को रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा. इसको लेकर आयोजन सह स्वागत समिति राजनीतिक प्रस्ताव सह आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति तथा संविधान संशोधन समिति का गठन किया गया है जिसकी सूची इस प्रकार है.

राजनीतिक प्रस्ताव सह आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति में प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, विनोद कुमार पांडे, दीपक बिरवा, बसंत सोरेन, महुआ माजी, मथुरा प्रसाद महतो, सुप्रियो भट्टाचार्य, मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफिजुल हसन एवं हेमलाल मुर्मू को रखा गया है.

वहीं संविधान संशोधन समिति में नलिन सोरेन, फागु बेसरा, योगेंद्र प्रसाद, विजय हांसदा, विनोद कुमार पांडे, सुदिव्य कुमार सोनू, अभिषेक प्रसाद एवं आयोजन सह स्वागत समिति में विनोद कुमार पांडे, चमरा लिंडा, अभिषेक प्रसाद, मनोज कुमार पांडे, विकास सिंह मुंडा, मुस्ताक आलम, सुप्रियो भट्टाचार्य, नंदकिशोर मेहता, अशोक कुमार सिंह, महुआ माजी एवं अमित कुमार को रखा गया है.