'ऑपरेशन मुस्कान' से खिले चेहरे : पुलिस ने खोज निकाला खोया मोबाइल, पूर्व विधायक समेत 35 लोगों को लौटाया

Edited By:  |
JAMUI ME POLICE NE 35 LOGON KE MOBILE LAUTAYA

जमुई में 'ऑपरेशन मुस्कान' से कई लोगों के चेहरे खिल गये. पुलिस के इस ऑपरेशन से पूर्व विधायक समेत 35 लोगों का खोया हुआ मोबाइल मिल गया. पुलिस ने चोरी के 35 मोबाइल को बरामद किया और थाने बुलाकर उनके मालिकों के हवाले कर दिया. इनमें चकाई के पूर्व विधायक सावित्री देवी भी शामिल हैं. उनका मोबाइल भी चोरी हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसे बरामद कर लिया और ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनका मोबाइल लौटाया. अपना खोया मोबाइल पाकर पूर्व विधायक के भी चेहरे खिले उठे और कहा कि जमुई पुलिस बेहतर काम कर रही है.

पुलिस ने जिन 35 मोबाइल को लोगों को लौटाया, उनकी कीमत 6 लाख रुपये से अधिक की थी. मोबाइल पाने वाले में अधिकांश छोटे-मोटे रोजमर्रा के कामकाजी लोग हैं, जिनके लिए मोबाइल फ़ोन उनके जीविकोपार्जन में सहायक तो था ही, इसका खो जाना आर्थिक रूप से उनके लिए दुष्कर और पीड़ादायक था. सभी ने अपना मोबाइल पाकर जमुई पुलिस को धन्यवाद दिया.