हाजीपुर में ED की बड़ी कार्रवाई : रेलवे अधिकारी का जमीन किया जब्त, जेल में बंद हैं चंदेश्वर यादव

Edited By:  |
hajipur me ED ki badi karrwai

हाजीपुर : खबर है हाजीपुर से जहां ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल में बंद रेलवे अधिकारी चंदेश्वर यादव के बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया है। साथ ही मौके पर जब्ती का बोर्ड भी लगा दिया है। बता दें कि रेलवे अधिकारी चंदेश्वर यादव पटना के जेल में बंद हैं। जानकारी मिल रही है कि 2013 से 17 के बीच में जमालपुर मुंगेर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहते हुए अकूत संपत्ति अर्जित किया था।

मामला हाजीपुर के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र का है जहां हिलालपुर मदारपुर में और महनार थाना स्थित गोरगामा गांव मे रेलवे अधिकारी चंदेश्वर यादव ने अपनी पत्नी उर्मिला देवी के नाम से जमीन खरीदी थी। रेलवे अधिकारी ने रेलवे का स्क्रैप और अन्य सामान बेचकर यह अकूत संपत्ति बनाया था। ED के द्वारा चंदेश्वर यादव एवं उनके परिवार के नाम पर करीब साढ़े 3 करोड़ रूपये की अर्जित संपत्ति को जब्त कर किया है। रेलवे अधिकारी ने यह अकूत संपत्ति अपने रिश्तेदारों के नाम पर ले रखी थी। अबतक इस मामले में ED ने समस्तीपुर के पटोरी, वैशाली के गोरगामा ,मदारपुर हिलालपुर और पटना में 2 आवासीय जगहों पर कार्रवाई कर चुकी है।