गृहमंत्री अमित शाह ने पोटका में भरी हुंकार : कहा, हेमंत सरकार परिवारवाद में लिप्त, ऐसी सरकार से राज्य के विकास की नहीं की जा सकती उम्मीद

Edited By:  |
grihmantri amit shah ne potka mai bhari hunkaar

जमशेदपुर : पोटका में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार वोट बैंक के लालच में राज्य को घुसपैठियों का अड्डा बना रही है. प्रदेश की जनता इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाने जा रही है. बीजेपी की सरकार बनाएं, घुसपैठियों को चुन-चुनकर वापस भेजेंगे. वे शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से भाजपा प्रत्य़ाशी मीरा मुंडा को विजयी बनाने व झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की.

परिवारवाद में लिप्त हैं हेमंत सोरेन सरकार

अमित शाह ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा,कांग्रेस और राजद परिवारवाद में लिप्त रही है. हेमंत सोरेन सरकार ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और सिर्फ अपने परिवार का विकास किया. ऐसी सरकार से राज्य के विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है हेमंत सोरेन सरकार

भ्रष्टाचार को लेकर भी केंद्रीय गृहमंत्री ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. यही वजह है कि झारखंड का समुचित विकास नहीं हो सका.

सहारा का पैसा पाई-पाई वापस करेगी सरकार

अमित शाह ने जनसभा में उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार सहारा का पैसा पाई-पाई वापस करेगी. झारखंड में एनडीए की सरकार बनाएं. हो समेत अन्य स्थानीय भाषाओं को पहले राज्य की अधिकृत सूची में शामिल करेंगे. इसके बाद संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा.

छतरपुर की सभा में अमित शाह खूब गरजे. कांग्रेस, झामुमो व राजद को निशाने पर लिया. राहुल गांधी पर खूब बरसे. कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को10प्रतिशत आरक्षण देना चाहती है. मुसलमानों को10प्रतिशत आरक्षण कहां से मिलेगा. कांग्रेस,आदिवासियों व पिछड़ों के आरक्षण में कटौती कर मुसलमानों को देना चाहती है. राहुल गांधी ऐसा करना चाहते हैं. अमित शाह ने गरजते हुए कहा,राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो,भाजपा के रहते कभी मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलेगा. हम आदिवासियों व पिछड़ों का आरक्षण कम कभी नहीं होने देंगे. आप की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी जब1914में केंद्र की सत्ता में आए तो उन्होंने पिछड़ों का आरक्षण14प्रतिशत से बढ़ाकर27प्रतिशत किया. पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर उसे संवैधानिक दर्जा दिया. शाह ने कहा कि राहुल गांधी संविधान लेकर चलते हैं. लेकिन पिछले दिनों यह भेद खुल गया कि लाल रंग के किताब के पन्ने खाली रहते हैं. राहुल ने बाबा साहेब अंबेदकर व संविधान का अपमान किया है. संविधान के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं. संविधान बदलने की बात तो राहुल गांधी करते हैं.

हेमंत सोरेन की सरकार में हुए भष्टाचार की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि यहां की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. यहां पांच साल में कई घोटाले हुए हैं. कांग्रेस के सांसद के घर से350करोड़ व मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से30करोड़ से अधिक नकद मिले. यह सब लूट का पैसा था,आपका पैसा था,जिसे इनलोगों ने लूट लिया. इस पैसे से झारखंड का विकास होना था. इसी भ्रष्ट सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार बनाएं,हम भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच कराएंगे. पेपर लीक की भी जांच होगी. दोषियों के खिलाफ हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां भाजपा की सरकार बनने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे. महिलाओं को साल में25हजार रुपये मिलेंगे,महिलाओं के नाम एक रुपये में संपत्ति का निबंधन होगा, 500सौ में गैस सिलेंडर देंगे,साल में दो मुफ्त सिलेंडर भी मिलेगा. युवाओं को दो हजार हर माह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.2लाख87हजार सरकारी पदों पर बहाली होगी. पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. अमित शाह ने लोगों से कई वादे किए.