फ्लाइट के अंदर यात्रियों का हंगामा : खराब मौसम के कारण हैदराबाद से दरभंगा आने वाली विमान कोलकाता डाइवर्ट

Edited By:  |
Reported By:
flite ke under yatriyon ka hangama

NEWS DESK : कोलकाता हवाई अड्डा पर दरभंगा आने वाले हवाई यात्रियों ने हंगामा किया है. यात्री पैसे वापसी की मांग की. दरअसल विमान को खराब मौसम की वजह से दरभंगा के बदले कोलकाता उतारने से यात्री नाराज हैं. हैदराबाद से दरभंगा आने वाली विमान दरभंगा में खराब मौसम के कारण कोलकाता डाइवर्ट किया गया.

फ्लाइट के अंदर यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया है. खराब मौसम के कारण दरभंगा में उड़ान सेवा प्रभावित हुई है. फ्लाइट को दरभंगा लैंड करना था और वह कोलकाता पहुंच गया. हैदराबाद से उड़ान भरने के बाद दरभंगा आने वाली फ्लाइट को डाइवर्ट कर कोलकाता भेजा गया. दरभंगा उतरने वाले यात्री कोलकाता में परेशान हो रहे हैं और इसी बात को लेकर हंगामा किया . यात्री फ्लाइट से उतरने को तैयारी नहीं . यात्रियों का कहना था कि खराब मौसम के कारण विमान दरभंगा लैंड नहीं हो सकी तो कोलकाता से पटना पहुंचा दीजिए.