कशिश न्यूज़ के लिए गौरव के पल : तेजतर्रार रिपोर्टर अंकिता को मिला अवार्ड, IPS विकास वैभव ने सराहा, कहा : अंकिता के काम को सलाम

PATNA : बिहार के बड़े मीडिया संस्थानों में शुमार कशिश न्यूज़ बिहार-झारखण्ड के लिए आज गौरव का पल है। जी हां, कशिश न्यूज़ की तेजतर्रार रिपोर्टर अंकिता को "बिहार इंफ्लुएंसर एक्सीलेंस अवार्ड 2023" से सम्मानित किया गया है। 'लेट्स इंस्पायर बिहार' की तरफ से अंकिता को इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
कशिश न्यूज़ की तेजतर्रार रिपोर्टर हुई सम्मानित
राजधानी पटना के ऑर्किड मॉल में आयोजित कार्यक्रम में 'लेट्स इंस्पायर बिहार' मुहिम के संयोजक IPS विकास वैभव ने कशिश न्यूज़ बिहार-झारखण्ड की रिपोर्टर अंकिता को "बिहार इंफ्लुएंसर एक्सीलेंस अवार्ड 2023" से पुरस्कृत किया है। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अंकिता के शानदार काम के लिए मिला अवार्ड
कशिश न्यूज़ की तेजतर्रार रिपोर्टर अंकिता को उनके शानदार काम और सोशल मीडिया के जरिए समाज को रोजाना की ख़बरों से रु-ब-रु कराकर एक नई दिशा देने के लिए सम्मानित किया गया है। 'लेट्स इंस्पायर बिहार' ने अंकिता के काम को सराहा है और कहा है कि कशिश न्यूज़ की रिपोर्टर ने बिहार का मान बढ़ाया है और एक नया बिहार दिखाया है।
IPS विकास वैभव ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर 'लेट्स इंस्पायर बिहार' मुहिम के संयोजक IPS विकास वैभव ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और निरंतर अच्छे काम के लिए प्रेरित किया है। IPS विकास वैभव ने कहा है कि 'लेट्स इंस्पायर' की सेंट्रल मीडिया टीम ने उन नौजवानों को सम्मानित किया है, जो सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच अपना सकारात्मक प्रभाव छोड़ रहे हैं। उनके काम को सलाम है।
IPS विकास वैभव ने दिया बड़ा संदेश
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'लेट्स इंस्पायर' का ये नजरिया है कि हर व्यक्ति अगर जाति-संप्रदाय के बंधनों से मुक्त होकर और मिलकर चले, संगठित होकर प्रयास करें तो बिहार को बहुत कुछ दे सकते हैं। विकास वैभव ने कहा कि हर व्यक्ति अपनी भूमि का विकास चाहता है, यही मेरी चाहत है कि मैं भी बिहार के लिए कुछ योगदान दे सकूं। मेरा यही प्रयास है कि समाज में अच्छे लोग एकसाथ आएं। समाज को अधिक नुकसान दुर्जनों के कृत्यों से उतना नहीं होता, जितना सज्जनों की निष्क्रियता से होता है।