Bihar News : सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में गोलीबारी,दो को लगी गोली,स्थिति तनावपूर्ण
बाढ़:-बाढ़ पंडारक प्रखंड के कोनंदी गांव में छठ पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम देखने के दौरान कुछ असमाजिक तत्व के लोग गलत हरकत करने लगे जिसका विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद पहले तो पत्थर बाजी हुई और फिर गोलीबारी होनी शुरू हो गई एक पक्ष के द्वारा करीब10 राउंड गोली चलाई जाने की बात कही जा रही है।

घटना देर रात की है गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए बाढ़ केअनुमंडल अस्पताल ले जाने के दौरान घायल के बाहन पर भी हमला बोल दिया और वाहन का ग्लास तोड़ दिए।

किसी तरह से बचते-बचते लोग अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस घायलों का इलाज कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया है वहीं कुछ पुलिस वाले गांव के तरफ भी गए हैं ग्रामीणों ने बताया कि शराब के नशे में कुछ लोग गलत हरकत कर रहे थे मना करने पर वह वहां से चले गए और फिर कुछ साथियों के साथ आकर अचानक हमला बोल दिया और गोलीबाड़ी करना शुरू कर दिया इसके बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत की स्थिति पैदा हो गई है लोग डर से दरवाजे बंद कर छत पर चले गए हैं।
बाढसेअजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट