ED की टीम पहुंची होटवार जेल : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके पीएस संजीव लाल से की पूछताछ
Edited By:
|
Updated :08 Apr, 2025, 04:45 PM(IST)
रांची :ईडी की टीम मंगलवार को जमीन और कमीशन के मामले को लेकर रांची के होटवार जेल पहुंची. जेल में ईडी की टीमने मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके पीएस संजीव लाल से पूछताछ कर रही है.
ग्रामीण विकास विभाग में कमीशन को लेकर पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके पीएस संजीव लाल से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. अनरिलाइड डॉक्यूमेंट का भी अवलोकन कर रहे पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और संजीव लाल.
अलग अलग चैंबर में ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
वहीं इसके साथ ही कांके अंचल से जुड़े मामले में पिछले दिनों रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार 3 आरोपियों से भी पूछताछ हो रही है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---