ECL में घंटों रहा चक्का जाम : हड़ताल कर रहे 15 आंदोलनकारियों को किया गया गिरफ्तार
गोड्डा :खबर है गोड्डा जिले की जहां सोमवार से शुरु दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का खासा असर गोड्डा में भी देखने को मिला. गोड्डा के बाजारों में बैंक समेत कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थान बंद रहा.
वहीं दूसरी ओर गोड्डा जिला के राजमहल परियोजना क्षेत्र के कोयला खदान में भी आंदोलनकारियों ने घंटों पूरेECLमें चक्का जाम रखा. आंदोलनकारियों ने कहा है कि हमलोग केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ और पब्लिक सेक्टर को बेचने के खिलाफ हैं. केंद्र सरकार ने 44 श्रमकानून को 4 श्रमकोड में बदल दिया है जो मजदूर विरोधी है इसे वापस लेने की मांग है.
इधरECLअधिकारियों ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल से देश को नुकसान नहीं होना चाहिएऔर ईसीएल बंद होने से घंटों देश को भारी नुकसान हो रहा है.
वहीं कुछ घंटे के बाद ललमठिया थाना की पुलिस औरमहागामा थाना की पुलिस के द्वाराECLमें चक्का जाम करने पर लगभग 15 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर ललमठिया थाना ले गई.
वहीं आंदोलनकारियों ने कहा कि हमने इस हड़ताल की सूचना पूर्व में हीECLप्रबंधन समितिऔर प्रशासन को दे दिया थालेकिन आज प्रशासन अपने मनमाने तरीके से हम लोगों को गिरफ्तार करके ले जा रही है. इससे हमलोग डरेंगे नहीं और हड़ताल जारी रहेगा.वहीं गिरफ्तारी के बाद ईसीएल का प्रोडक्शन पुनः चालू कर दिया गया.