धनबाद SSP ने की न्यायालय परिसर की जांच : कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर दिये कई दिशा निर्देश
धनबाद : आज जिला व्यवहार न्यायालय धनबाद परिसर का एसएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा की जांच की गई. झारखंड पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर जांच की गई है. डीएसपी एवं धनबाद थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.
जांच का मुख्य उद्देश्य पूरे न्यायालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर बिन्दुओं पर उसे बारीकी से नजरें बनाई गई और कई दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पूरे मामले पर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर जांच की गई है. पिछले दिनों कई बार सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह देखा गया है कि कोर्ट परिसर में कई ऐसे भी गेट हैं जहां से कोई भी प्रवेश कर सकता है. ऐसे में आज यह पूरा निरीक्षण रहा. सीधे तौर पर सुरक्षा को लेकर और साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि कैसे और भी कई तरीके अपना कर पूरे कोर्ट परिसर की सुरक्षा को बेहतर किया जा सके.
गौरतलब है कि पिछले दिनों जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में एक पेशकार पर जानलेवा हमला हुआ था. आज संभवत: इसी को लेकर एसएसपी ने जिला व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा की जांच की है.