धनबाद में फिर चली गोली : पुटकी स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी में अपराधियों ने की फायरिंग और फेंका बम, घटना से कोई हताहत नहीं

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad mai fir chali goli

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहांकोयलांचल धनबाद में एक बार फिर वर्चस्व को लेकर जमकर गोली और बम फोड़ने की घटना सामने आई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत को माहौल बन गया है. खबर की जानकारी मिलने पर पुटकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



बताया जा रहा है कि पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी 2 नंबर गोपालीचक में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी में अज्ञात अपराधियों ने अहले सुबह चार राउंड फायरिंग की और दो जिन्दा बम फेंक कर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने कोयला चोरी करने की नियत से आउटसोर्सिंग में घुसे और आउटसोर्सिंग में कार्य कर रहे पानी टेंकर में चार राउंड फायरिंग कर दी. वहीं कई जिन्दा बम भी फेंके. वहीं इस घटना से किसी प्रकार की हताहत नहीं होने की खबर नहीं है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुटकी पुलिस पहुंच कर अवशेष बम को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.