देवघर परिसदन में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा : I.N.D.I.A के 28 दलों में से एक बनेगा दूल्हा

Edited By:  |
Reported By:
deoghar parisadan  mai rajad suprimo lalu yadav ne kaha

देवघर : बाबानगरी देवघर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दूसरे दिन बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ की पूजा अर्चना की. देवघर परिसदन में मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि अभी और देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगे.


लालू यादव ने कहा कि देश में नफरत फैलाने वाली पार्टियों के खिलाफI.N.D.I.Aगठबंधन बना है. देश भर के28दलों के इस गठबंधन का दूल्हा भी इन्हीं में से कोई एक बनेगा. राजद सुप्रीमो ने कहा कि12से14तारीख को दिल्ली मेंI.N.D.I.Aगठबंधन के कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक होने वाली है. जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे. इस बैठक के बाद गठबंधन द्वारा उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद लालू यादव बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे.


इस बार G -20 की मेजबानी भारत को मिला था. देश की राजधानी दिल्ली में इसका भव्य आयोजन हुआ. इस आयोजन पर कटाक्ष करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि इसमें सिर्फ पैसों की बर्बादी हुई है. इसके आयोजन से देश की जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है. अपनी वाह वाही लूटने के लिए मोदी ने रुपये पानी की तरह बहा दिया. मोदी देश की संपत्ति को सिर्फ लुटाने का काम किया.

राजद सुप्रीमो लालू यादव आज शाम ट्रेन से पटना रवाना होंगे. परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान इनके साथ झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय यादव,जिलाध्यक्ष फणीभूषण यादव,पार्टी नेता सुभाष यादव और झारखंड सरकार में कॉंग्रेस कोटे के मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहे.