देवघर एम्स में छात्रों का फूटा गुस्सा : प्रबंधन के खिलाफ छात्र विभिन्न मांगों को लेकर एम्स के सभी गेट जाम कर बैठे धरने पर
देवघर : इस वक्त की बड़ी खबर देवघर से जहां एम्स प्रबंधन के खिलाफ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने एम्स के सभी गेट को जाम कर धरने पर बैठ गई है. आक्रोशित छात्रों ने एम्स के अंदर किसी को भी नहीं जाने दे रहे हैं. गेट खोलने को लेकर सुरक्षा गार्ड और छात्रों के बीच धक्का मुक्की हुई है. इस तरह की घटना से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
बता दें कि देवघर एम्स में विभिन्न मांगों को लेकर पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया है. साथ ही मुख्य गेट को बंद कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
मामले में एक छात्रा ने बताया कि प्रबंधन द्वारा हमलोगों को काफी परेशान किया जाता है. साथ ही कोई भी समस्या लेकर अगर जाते हैं तो उल्टे डांट कर भगा दिया जाता है. इतना ही नहीं हॉस्टल के खाना में भी काफी गड़बड़ी है. वहीं छात्र द्वारा मुख्य गेट का ताला बंद करने के कारण मरीज के साथ-साथ डॉक्टर को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है.
}