दरभंगा में विजिलेंस का छापा : इंजीनियर अंसारुल हक के दरभंगा में 3 और मधुबनी में 1 जगह पर टीम कर रही छापेमारी
दरभंगा: आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर विजिलेंस विभाग ने दरभंगा में बड़ी कार्रवाई की है. योजना एवं विकास विभाग के इंजीनियर अंसारुल हक के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी शुरू की.
विजिलेंस की टीम ने योजना एवं विकास विभाग के कार्यालय में पहुंचकर कागजात और कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच की है. छापेमारी के दौरान विभागीय अभिलेखों को खंगाला जा रहा है और डिजिटल डेटा की भी जांच की जा रही है.
इस कार्रवाई के तहत सहायक अभियंता मंजूर अहमद से भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार विजिलेंस टीम आय के स्रोतों और संपत्तियों से संबंधित जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
बताया जा रहा है कि विजिलेंस की छापेमारी दरभंगा के तीन ठिकानों के साथ-साथ मधुबनी स्थित आवास पर भी एक साथ की जा रही है. कार्रवाई अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. विजिलेंस की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं विजलेंस टीम में शामिलDSPसत्येंद्र नाथ ने पुष्टि करते हुए कहा कि इनके आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर शिकायत मिली थी जाँच किया जा रहा है. अभी कुछ ज्यादा नहीं बता सकते.