CM हेमन्त सोरेन ने मां बगलामुखी मंदिर में की पूजा : समस्त राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने और पदभार ग्रहण करने के बाद मां बगलामुखी मंदिर में पूजा की है.मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपनी धर्मपत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन के साथ महात्मा गांधी मार्ग (काली स्थान रोड) रांची स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचकर मां के समक्ष शीश नवाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने माँ बगलामुखी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त राज्यवासियों की सुख,शांति,समृद्धि एवं उन्नति की कामना की.
मां बगलामुखी मंदिर रांची का प्रसिद्ध मंदिर है. यह मेनरोड के किनारे स्थित है. इस मंदिर में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मां बगलामुखी मंदिर में मुख्यमंत्री ने सभी राज्यवासियों की सुख,शांति,समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम के रुप में शपथ लेने के बाद गुरुवार की रात को भी अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंदिरों में पूजा की थी. दोनों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास परिसर में स्थित मंदिर में भगवान शिव और बजरंगबली की पूरे विधि – विधान के साथ पूजा अर्चना की .