BREAKING NEWS : गोड्डा में सांप काटने से भाई-बहन की मौत, सांसद निशिकांत दुबे ने दिया आर्थिक मदद
Edited By:
|
Updated :05 Jul, 2025, 01:25 PM(IST)
गोड्डा: बड़ी खबर गोड्डा से है जहांसदर प्रखंड के सैदापुर गांव में शुक्रवार की रात घर में सो रहे भाई-बहन की सांप काटने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड के सैदापुर गांव में शुक्रवार की रात 11 वर्षीय आदित्य कुमार और 9 वर्षीय स्तुति कुमारी घर में सो रही थी. इसी दौरान दोनों भाई-बहन को सांप ने डंस लिया. घटना के बाद घरवाले झाड़फूंक कराने ले गए जिस कारण दोनों की स्थिति बिगड़ने लगी. तब दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने आदित्य कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं बहन की स्थिति भी खराब थी जिस कारण शनिवार सुबह में उसकी भी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पीड़ित परिवार को₹50000की आर्थिक मदद दी है.
गोड्डा से अभिजीत तन्मय की रिपोर्ट--