BREAKING NEWS : धनबाद के 5 SI का हुआ ट्रांसफर, अभय कुमार बने कालूबथान ओपी प्रभारी

Edited By:  |
Reported By:
breaking news

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां जिले के पांच SI का तबादला किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के आदेश पर ट्रांसफर किया गया है.



अभय कुमार को कालूबथान का थाना प्रभारी बनाया गया है. महेश चंद्रा को भूली ओपी प्रभारी, SI वीरेंद्र को गौशाला ओपी प्रभारी, बीएन सिंह को पाथरडीह थाना प्रभारी और पूजा कुमारी को धनबाद महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है. धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अधिसूचना जारी की गई है.