छोटी गलती बड़ा नुकसान : BPSC TRE2 की परीक्षा हो गई शुरू,EXAM से पहले ही फेल हो गये कई अभ्यर्थी,जानें वजह..

PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का Exam आज से शुरू हुआ है.बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से वंचित होना पड़ा और वे परीक्षा से पहले ही फेल हो गये, क्योंकि इन्हें परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली.इससे नाराज अभ्यर्थियों ने परीक्षा केन्द्र के बाहर हंगामा भी किया पर उसका असर परीक्षा केन्द्र के बाहर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों पर नहीं पड़ी.वे नियम का हवाला देकर परीक्षार्थियों को गेट पर ही रोक दिया.पटना के ए.एन कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी exam से वंचित रह गये.
जिन वजहों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र प्रवेश नहीं करने दिया गया उनमें मुख्य वजह परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से देर से पहुंचना हैं.इसके साथ ही कई अभ्यर्थी पहचान पत्र के लिए जरूरी आधार कार्ड लाने भूल गये,जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया है.ए.एन कॉलेज सेंटर पर परीक्षा से वंचित रह गये अभ्यर्थी मनजीत कुमार सिंह ने कहा कि वे अपना आधार कार्ड घर पर भूल गये,पर उन्हौने इसकी फोटो कॉपी दिखायी.इसके साथ ही पहचान के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया पर उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी.वहीं ए.एन कॉलेज सेंटर के बाहर परीक्षा से वंचित रहे कई अभ्यर्थियों ने बताया कि सही से कॉलेज में सूचना नहीं देने की वजह से परीक्षा भवन खोजने में देरी हो गयी और उसे परीक्षा सं वंचित कर दिया गया.
बताते चलें कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का आज से शुरू हुआ exam 15 दिसंबर तक चलेगा.आयोग ने सभी परीक्षा को लेकर समय से पहले आने की गाइडलाइन जारी की थी.बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया था कि परीक्षा केंद्रों पर ढाई घंटे पहले से एंट्री शुरू कर दी जाएगी.परीक्षा हॉल के अंदर एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. प्ररीक्षा केंद्रों के गेट पर ही अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक और फेस डिटेक्शन किया जाएगा.केंद्रों पर अभ्यर्थियों के गहन जांच के बाद ई- एडमिट कार्ड और आधार कार्ड का मिलान किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों के ई- एडमिट कार्ड के बार-कोड की स्कैनिंग की जाएगी. इन सभी प्रोसेस के बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी.इस निर्देश के बावजूद कई परीक्षार्थी लेट हो गये और इस वजह से वे बिना परीक्षा दिये ही वे फेल कर गये.उनकी मेहनत तत्काल बेकार हो गयी.गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए कुल 8,41,835 आवेदन प्राप्त हुए है.