बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही : खेत में नीचे गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से 4 झुलसे, घायलों को भेजा गया अस्पताल
गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से जहां कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में खेत में काम करने के दौरान नीचे गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से 4 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को कांडी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दो लोग खेत में काम करने जा रहे थे. इसी दौरान खेत में टूट कर गिरे 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आने से दोनों की हालत गंभीर देख कर बगल के खेत में काम करने गए दो अन्य लोग भी बचाने के क्रम में इसकी चपेट में आ गए.
ग्रामीणों के द्वारा विद्युत ग्रिड में फोन कर लाइन कटवाई गई जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक ने कहा कि ये चारों लोग बिजली की तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं. प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
}