Bihar News : पटना प्रमंडल के आयुक्त ने रावण दहन को लेकर गांधी मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
पटना : रावण दहन को लेकर पटना आयुक्त, पटना प्रमंडल द्वारा जिलाधिकारी, पटना, एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ गाँधी मैदान, पटना का निरीक्षण कर 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया गया. आयोजन समिति के सदस्यों से भी विमर्श किया गया. पदाधिकारियों को भीड़-प्रबंधन, यातायात व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण के मानकों का अनुपालन करते हुए सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
रावण का पुतला दहन कार्यक्रम में आम जनता का गाँधी मैदान में प्रवेश गेट सं. 4,5,6,7,8,10 एवं 12 से तथा मीडिया का प्रवेश गेट सं. 13 से होगा. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 49 स्थानों पर 103 दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 128 सीसीटीवी कैमरों, 10 वाच टावरों, जिला नियंत्रण कक्ष, 1 अस्थायी कंट्रोल रूम एवं 1 अस्थायी थाना से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से अनुश्रवण किया जाएगा.
पटना से विवेक कुमार राय की रिपोर्ट--