BIHAR NEWS : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दरभंगा में कार्यकर्ताओं में खुशी, संजय सरावगी के आवास पर पहुंचे कार्यकर्ता, जश्न का माहौल

Edited By:  |
Reported By:
bihar news

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से छठी बार नगर विधायक चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सरावगी को पार्टी नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होते ही दरभंगा में उत्साह और जश्न का माहौल बन गया.

जैसे ही यह खबर दरभंगा पहुंची,उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक जुट गए. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया,लड्डू बांटे और जमकर पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया है.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी और बिहार में पार्टी और अधिक सशक्त होगी. वहीं,समर्थकों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में नई ऊंचाइयों को छुएगी.

कार्यकर्ताओं का कहना था कि संजय सरावगी का राजनीतिक अनुभव और संगठनात्मक क्षमता पार्टी को लाभ पहुंचाएगी. उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर दरभंगा के लिए भी गर्व का क्षण बताया गया.