BIHAR NEWS : फुलवारीशरीफ घटना के विरोध पर फर्जी मुकदमा, डीजीपी को सौंपा गया ज्ञापन

Edited By:  |
bihar news

PATNA : फुलवारीशरीफ में दो मासूम बच्चों को ज़िंदा जलाकर की गई नृशंस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय विधायक गोपाल रविदास सहित कई लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में उबाल है। इस मामले में बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार को सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा और फर्जी मुकदमों की तत्काल वापसी की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दबाने की नीयत से यह कार्रवाई की गई है। विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन का मकसद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कराना था।

हालांकि प्रशासन ने आंदोलनकारियों पर ही मामला दर्ज कर दिया, जिससे आक्रोश और गहराता जा रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कड़ी निंदा की है। इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, और अब यह मामला सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या अपराध के खिलाफ आवाज उठाना भी अब अपराध बन गया है?

(अंकिता सिंह की रिपोर्ट)