BIHAR NEWS : पटना के नए नगर आयुक्त बने यशपाल मीणा, संभाला पदभार, निवर्तमान आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने दी शुभकामनाएं
पटना: राजधानी पटना नगर निगम को सोमवार को नया आयुक्त मिल गया. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)के अधिकारी यशपाल मीणा ने आज विधिवत रूप से पटना नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर निवर्तमान आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.
पदभार ग्रहण के बाद मीणा ने कहा कि पटना नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई,जलनिकासी,ट्रैफिक प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं में सुधार उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने यह भी कहा कि शहर के विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.
नए आयुक्त ने निगम के अधिकारियों के साथ प्रारंभिक बैठक कर शहर में चल रही योजनाओं एवं परियोजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पटना को स्वच्छ और सुगम बनाने के लिए टीमवर्क के साथ काम किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि पूर्व आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को गति दी थी,जिनमें स्वच्छता अभियान,स्मार्ट सिटी परियोजना और जलजमाव नियंत्रण कार्य प्रमुख रहे.
यशपाल मीणा के पदभार ग्रहण के साथ ही नगर निगम में नई कार्यशैली और दिशा की उम्मीद जताई जा रही है.