ACCIDENT NEWS : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
bihar news

BIHTA : विशंभरपुर गांव के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और कुचलते हुए फरार हो गया, घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर सड़क को जाम कर दिया। मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोनवा गांव निवासी महेश राय के पुत्र रोशन कुमार उर्फ टिल्लू (22 वर्ष) के रूप में हुई है, वह बिहटा स्थित फ्लिपकार्ट वेयरहाउस में कार्यरत था और ड्यूटी के बाद अपनी मां को लाने के लिए नानी घर सिमरी जा रहा था।

परिजनों के अनुसार रोज की तरह रोशन सोमवार सुबह भी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था, विशंभरपुर मोड़ के पास अचानक पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि फरार वाहन और उसके चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। बिहटा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार वाहन की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। मौके पर पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर यातायात सामान्य कराने का प्रयास की।