Bihar News : बीएसएनएल कार्यालय में हिन्दी पखवाड़ा का पुरस्कार वितरण समारोह

Edited By:  |
bihar news

पटना : बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में दिनांक 14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक की अवधि को हिन्दी पखवाड़ा के रूप में मनाया गया. इस अवधि के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रोत्साहन हेतु कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं. आज मुख्य महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार चौधरी ने संचार सदन सभाकक्ष में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

समारोह में परिमंडल कार्यालय की गृह पत्रिका संचारबोध के डिजिटल अंक का विमोचन किया गया. इस अवसर पर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि हिन्दी हमारे लिए सिर्फ एक भाषा ही नहीं अपितु हमारे समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय अस्मिता की वाहिका भी है. हमें इसमें बोलने, लिखने एवं कार्य करने में हमेशा गर्व होता है. हिन्दी ने सूचना प्रौद्योगिकी की नवीनतम प्रगति को अपनी ताकत के रूप में अंगीकार कर लिया है. वास्तव में भारत सरकार एवं विशेषतया राजभाषा विभाग ने हिन्दी को हर दृष्टिकोण से सबल, सरल, सुबोध एवं समावेशी बनाने हेतु समय- समय पर कई कदम उठाएँ हैं जिनके फलस्वरूप हिंदी सभी क्षेत्रों में सभी मानकों पर समृद्ध हुई है एवं इसका प्रसार देश के कोने-कोने तक हुआ है. कार्यालय में भी हम राजभाषा नीति के नियमों, अधिनियमों एवं अन्य प्रावधानों के अनुपालन में निरंतर अग्रसर हैं.

इस समारोह में परिमंडल कार्यालय के सभी महाप्रबंधकगण सर्वश्री जगदीश चन्द्र,अनिमेश कुमार,आर. आई यादव,संजय कुमार,सुनील कुमार,अली एहतेशाम, संजय कुमार एवं कुमार सुशील चौधरी उपस्थित रहे.

समारोह में पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

विजेतागण –

श्रुतलेखन प्रतियोगिता :- प्रथम:विजय भास्कर प्रसाद, द्वितीय:मणिप्रभा तृतीय: रतन राज

निबंध प्रतियोगिता :- प्रथम:प्रदीप कुमार झा द्वितीय: एन. नागमणिएवं तृतीय:कुन्दन कुमार

टिप्पण /आलेखन प्रतियोगिता :- प्रथम: एन. नागमणि द्वितीय: विजय भास्कर अख्तर एवं तृतीय: कुन्दन कुमार

अंताक्षरीप्रतियोगिता:- प्रथम स्थान पानेवाले समूह के सदस्य

  1. वसी अहमद 2. विश्वजीत कुमार सिन्हा 3. खुशबू अग्रवाल 4.एन. नागमणि5.कुन्दन कुमार

द्वितीय स्थान पानेवाले समूह के सदस्य

1. राजेश कुमार गोंड 2.राजपाल सिंह 3. रजनीश कुमार 4. कन्हैया प्रसाद 5. संजीव कुमार

तृतीय स्थान पानेवाले समूह के सदस्य

1आरती पाण्डेय 2. उषा बेन हरेराम पासवान,3. मीरा रानी,4. मणिप्रभा 5. सुभाषिणी

वर्ग पहेली प्रतियोगिता :-प्रथम: खुशबू अग्रवालद्वितीय:विश्वजीत कुमार सिन्हा,तृतीय नील मणि रंगेश एवं प्रदीप कुमार झा

  1. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता:- प्रथम स्थान पानेवाले समूह के सदस्य: 1. वसी अहमद 2. एन. नागमणि3.कुन्दन कुमार4. राजीव रंजन कुमार

द्वितीयस्थान पानेवाले समूह के सदस्य :-1. अजहरुद्दीन अख्तर 2. शिवरतन पासवान,3. मुकेश कुमार 4.रजनीश कुमार

तृतीयस्थान पानेवाले समूह के सदस्य :-1. रजनीश कुमार 2. कन्हैया प्रसाद 3. राजपाल सिंह,4. राजेश कुमार गोंड

बच्चों की कविता पाठ प्रतियोगिता : शुभांश राज, सौम्या सिंह, कृशा, नियति, हर्ष राज एवं किसलय

तिमाही पुरस्कार योजना :- संतोष कुमार,नीलमणि रंगेश,राजीव रंजन कुमार, बृजेश कुमार,मनोज कुमार सिंह,खुशबू अग्रवाल, चंद्र भूषण कुमार,अजीत कुमार एवं जितेंद्र कुमार.

समारोह में प्रतियोगिताओं के निर्णायकों को भी पुरस्कृत किया गया. निर्णायक की भूमिका निभानेवालों के नाम हैं- अनिमेष कुमार,सुनील कुमार सिंह,अली एहतेशाम,संजय कुमार,राम इकबाल यादव,कुमार सुशील चौधरी,संजय कुमार,सी पी सिंह, रेमण्ड ओस्टा,नील मणि रंगेश,विनय कुमार,मुकेश कुमार,विनय कुमार एवं पुरुषोत्तम हर्ष.

सभी विजेताओं एवं निर्णायकों को मुख्य महाप्रबंधक रवीन्द्र कुमार चौधरी ने प्रमाण –पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया.

धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार,उप महाप्रबंधक (प्रशासन)ने एवं कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी पुरुषोत्तम हर्ष ने किया.