Bihar News : पटना हाईकोर्ट में निर्भया फंड के दुरुपयोग पर जनहित याचिका की गई दायर
Patna : पटना हाईकोर्ट में निर्भया फंड के सही और प्रभावी तरीके से उपयोग करने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है. ये जनहित याचिका राजीव रंजन सिंह द्वारा दायर की गयी है.
इस रिट याचिका में ये शिकायत की गयी है कि इस फण्ड का उपयोग राज्य सरकार द्वारा विलंब से किया जा रहा है. इसकी वजह से राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फण्ड से चलने वाले बहुत सारे प्रोजेक्ट आधे अधूरे ढंग से लागू किये जा रहे हैं.
इस मामले को लेकर याचिकाकर्ता ने 3 सितंबर,2025 को राज्य के चीफ सेक्रेटरी,महिला व बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा राज्य के डीजीपी को अभ्यावेदन दे दिया. लेकिन संबंधित प्रतिवादियों द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है.
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि निर्भया फण्ड की शुरुआत वर्ष 2013 में भारत सरकार द्वारा 2012 में दिल्ली में हुए गैंग रेप कांड के बाद की गई थी. लेकिन उस फंड का सकारात्मक उपयोग नहीं किया जा रहा है.