आरा पहुंची भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह : शोरूम उद्घाटन के दौरान उमड़ी भारी भीड़, राजनीति को लेकर दिया बड़ा बयान

Edited By:  |
bihar news

ARA : भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह रविवार को आरा के जेल रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन समारोह में पहुंचीं। इस दौरान फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े, हालात ऐसे बन गए कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग बेकाबू होकर अक्षरा सिंह की गाड़ी पर चढ़ गए, जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के बीच अक्षरा सिंह ने शोरूम का फीता काटकर शुभारंभ किया और फैंस के बीच अपना पॉपुलर गाना भी गाया।

हाल ही में जनसुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद अक्षरा सिंह के राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। लेकिन कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में अक्षरा सिंह ने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया। उन्होंने साफ कहा मैं प्रशांत किशोर से मिली थी, लेकिन मेरा फिलहाल चुनाव लड़ने या राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। मैं एक कलाकार हूं और चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे अभिनय के लिए ही पहचानें।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पवन सिंह या खेसारी लाल यादव के चुनाव प्रचार में नजर आएंगी, तो अक्षरा ने कहा अभी मेरा पूरा फोकस सिर्फ अपने काम पर है। शहर में अक्षरा सिंह के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलाफैंस ने फूलों की माला पहनाकर और नारेबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद हर किसी के लिए अक्षरा सिंह की मौजूदगी किसी स्टार मोमेंट से कम नहीं रही।