BIG NEWS : भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Edited By:  |
big news

भागलपुर : बिहार के भागलपुर सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल और सख्त कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. मेटल डिटेक्टर के जरिए जांच की जा रही है. वहीं बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. एहतियातन फिलहाल कोर्ट परिसर में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

धमकी की सूचना मिलते ही व्यवहार न्यायालय परिसर में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार और सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. वहीं ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है. फिलहाल कोर्ट परिसर पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है. लेकिन किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट--