BIG BREAKING : यौन शोषण मामले में विधायक प्रदीप यादव जायेंगे सुप्रीम कोर्ट

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

देवघर : बड़ी खबर देवघर से जहां यौन शोषण मामले में विधायक प्रदीप यादव सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने के बाद विधायक प्रदीप यादव ने यह फैसला लिया है.


क्रिमिनल रिविजन पिटीशन हाईकोर्ट से खारिज होने पर प्रदीप यादव सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. बता दें कि 20 अप्रैल 2019 को एक महिला द्वारा यौन शोषण का मामला देवघर महिला थाना में दर्ज कराया गया था.

आपको बताते चलें कि कांग्रेस विधायक ने दुमका के एमपी एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ शारीरिक शोषण के केस में हुए चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया को पहले निचली अदालत में शुरु हुई. चार्ज फ्रेम की प्रक्रिया को निचली अदालत में डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल कर चुनौती दी थी लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली. जिसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचे थे. हाईकोर्ट में भी याचिका खारिज कर दी है. फिलहाल वह इस मामले पर वेल पर हैं. 20 अप्रैल 2019 को एक महिला द्वारा यौन शोषण का मामला देवघर महिला थाना में दर्ज कराया गया था.