BIG BREAKING : सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, बोले- बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
पटना : बिहार की राजनीति में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से मुलाकात की है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने प्रेस से बात करते हुए साफ-साफ कहा है कि बिहार में अब राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
उन्होंने नीतीश सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि बिहार में अब शासन भाजपा चला रही है,ना कि मुख्यमंत्री. साथ ही,कई हत्याकांडों की सीबीआई जांच की भी मांग की है.
पूर्णिया सांसद ने कहा "मैंने माननीय राज्यपाल से मिलकर आग्रह किया है कि बिहार में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाए."
"यहां अब नीतीश कुमार नहीं,बीजेपी सरकार चला रही है. पूरा सिस्टम ध्वस्त हो चुका है. कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है."
प्रमुख मुद्दे जिनकी पप्पू यादव ने मांग की:
1.गोपाल खेमका हत्याकांड कीCBIजांच की मांग
2. बालू माफिया रमाकांत यादव हत्याकांड कीCBIजांच की मांग
3. जाति देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस—आरोप
4. "हर बड़े केस में पुलिस लीपापोती में लगी है"
ललन सिंह की मटन पार्टी पर हमला:
"मटन पार्टी करें या क्या करें—फर्क क्या पड़ेगा जब आदमी ही नहीं बचेंगे बिहार में."
"ललन सिंह और प्रशांत किशोर की अपनी राजनीति है, लेकिन मेरी राजनीति 14 करोड़ बिहारवासियों की सुरक्षा है."
“तो पप्पू यादव एक बार फिर एक्टिव मोड में आ चुके हैं. इस बार सीधे राज्यपाल के पास पहुंचकर राष्ट्रपति शासन की मांग की है. अब देखना होगा कि इस राजनीतिक उबाल का असर नीतीश सरकार और केंद्र पर क्या पड़ता है.”
पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--