BIG BREAKING : बोकारो में कुएं में गिरने से हाथी की मौत, मृत हाथी को निकाल गया कुआं से
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां जिले के गोमिया प्रखंड स्थित महुआटांड़ के गोपो गांव में कुएं में गिरने से हाथी की मौत हो गई. घटना के कई घंटो के बाद कड़ी मशक्कत से मृत हाथी को क्रेन के सहारे निकला गया. इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ रही.
ग्रामीणों और स्थानीय मुखिया ने हाथी की मौत का जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को माना है. उनका कहना है कि अगर वन विभाग टॉर्च सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराया होता तो आज हाथी की मौत नहीं होती. वहीं कुआं मालिक का कहना है कि हमारे कुएं में हमारे देवता की मौत हुई है जिससे हम काफी दुखी हैं.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में हाथियों का विचारण हो रहा था और लगातार लोगों की फसल को भी नष्ट कर रहा था. कल रात भी हाथियों ने फसल को पहले नष्ट किया. जिस वक्त हाथियों का झुंड गांव पहुंचा था उस वक्त बिजली नहीं थी. जिस कारण एक हाथी रात के लगभग 2 बजे कुएं में जा गिरा. कुएं में पानी नहीं था और क्रेन की चौड़ाई भी काफी कम थी.
}