BIG BREAKING : डॉ. नटवा हांसदा JAC के नये अध्यक्ष नियुक्त, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

रांची : बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से है जहां डॉ. नटवा हांसदा को JAC का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. स्कूली शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. प्रभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए उन्हें झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, रांची के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. विगत 18 जनवरी से यह पद खाली था.

बता दें कि 11 फरवरी से 3 मार्च तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है. मैट्रिक में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट में 3.50 लाख बच्चे इस बार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जैक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब कल से छात्रों को एडमिट कार्ड मिल सकते हैं.