BIG BREAKING : चाईबासा में पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां नक्सलियों द्वारा सोमवार की रात पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति की पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र के रायगढ़ा मुख्य सड़क से कमल पूर्ति का शव बरामद किया है. वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


सूत्रों के अनुसार नक्सली पूर्व में भी दो बार कमल पूर्ति की हत्या का प्रयास कर चुके थे. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. इस बार उन्हें नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. गुदड़ी थाना क्षेत्र शुरु से ही नक्सल प्रभावित रहा है. हालांकि ये घटना कैसे घटी, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.