भाजपा कार्य समिति सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी का निधन : प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
रांची : भाजपा कार्य समिति के सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी का मंगलवार को निधन हो गया. भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया. भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आज उनका रांची के हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आपको बता दें कि झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिंह सेठी का विगत मंगलवार को पुणे में देहांत हो गया. पुणे में उनका ससुराल है. किसी काम से वे पुणे गये थे. हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया. भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. हरमू मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार होगा. भाजपा प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए भाजपा के कई नेता मौजूद हैं. झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रवीन्द्र राय ने कहा बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति है. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
}