LOOT : PATNA जा रहे डिप्टी बैंक मैनेजर को अपराधियों ने लूटा..
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :04 Aug, 2022, 01:29 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            
                                                    
                                                Patna:-बिहटा में अपराधियों ने बैंक मैनेजर से लूट की घटना को अंजाम दिया है..बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा - आरा मुख्य मार्ग के काली स्थान के पास की है.
पीड़ित राणा राजीव प्रताप ने बताया कि वह एक प्राइवेट बैंक के डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता है.वह कोइलवर से पटना जा रहा था ..तभी रास्ते में चार अपराधियों ने हथियार के बल पर उसके साथ लूटपाट की है.उसके सोने की सीकरी और लाखो रुपये की कीमती सामान लूट लिया गया है.घटना के समय अपराधियों ने उनका मोबाइल छीनकर दूर फेंक दिया था.अपराधियों की फरार होने के बाद उसने फोन के जरिए पुलिस को सूचना दी.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस डिप्टी मैनेजर से पुछताछ के साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.