बड़ी सफलता : पुलिस ने 8 अपराधियों को किया अरेस्ट, पिस्टल, मोबाइल और शराब बरामद
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :19 Sep, 2022, 05:23 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल, मोबाइल और शराब जब्त की गई है.
बताया जा रहा है कि सभी अपराधी हुक्का बार रेस्टोरेंट में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. तभी एक अपराधी पिस्टल निकालकर लहराने लगा. वहीं इसकी सूचना किसी ने दी और उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर सभी अपराधी को पकड़ लिया है. उधर गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी सभी पेशेवर अपराधी और इससे पहले भी जेल जा चुके हैं.
