बड़ी कामयाबी : बोकारो पुलिस ने चोरी के बिजली सामग्री के साथ 4 आरोपी युवकों को दबोचा
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां पुलिस ने हरला थाना क्षेत्र में बिजली का सामान चोरी करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी युवक हरला थाना क्षेत्र के पचौरी और शिबूटांड गांव के बीच झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (JUSNL) झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत 132 KVD/C चंदनकियारी जैनामोड़ संचरण लाइन हेतु निर्माण हो रहे नए टावरों को काटकर चोरी कर रहा था. पकड़े गये लोगों के पास से काटे गए टॉवर के टुकड़े, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हरला थाना की पुलिस ने हरला थाना पचौरी और शिबूटांड गांव के बीच झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (JUSNL)झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत132 KVD/Cचंदनकियारी जैनामोड़ संचरण लाइन हेतु निर्माण हो रहे नए टावरों को काटकर चोरी करने के दौरान चार लोगों को काटे गए टॉवर के टुकड़े,गैस सिलेंडर कर सहित अन्य सामानों के साथ घेराबंदी कर पकड़ने में कामयाबी पाई है. बोकारो एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया था.
मामले में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने हरला थाने में मीडिया से बात करते हुए बताया कि सत्यापन व आवश्यक कार्यवाही हेतु उक्त पते पर जाकर छापेमारी किया गया. पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की घेराबंदी को देखते ही सभी अभियुक्त इधर उधर भागने का प्रयास करने लगा. इसके बाद पुलिस बल द्वारा दौड़ाकर घटना स्थल से ही मौके से कृष्णा गुप्ता उर्फ अकलु,नेपाली उर्फ गौतम कु० चौधरी,सोहेल अख्तर उर्फ बड़ा बाबू और शिव शंकर मंडल को पकड़ा और उनके द्वारा प्रयुक्त औजारों व अन्य सामाग्रियों को जब्त किया गया.
डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पूछताछ के क्रम में चारों अभियुक्तों ने बताया कि इनके द्वारा झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (JUSNL)झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत132 KVD/Cचंदनकियारी जैनामोड संचरण लाईन हेतु निर्माण हो रहे नए टावरों को गैस कटर,ऑक्सीजन सिलेन्डर एवं अन्य साम्रगी के माध्यम से छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर अवैध तरीके से बेचने का कार्य किया जाता है.
कबाड़ी कारोबार के आड़ में इन लोगों के द्वारा स्क्रेप एवं नए निर्मित टावरों को रेकी करने के उपरांत काटकर बेचने का काम किया जाता है.
इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली औजार/ सामाग्री की बरामदगी की गयी है.जिसमें
एक (01)छोटा हाथी भैन (टाटा मैजिक गाडी) बिना रजि० नं० का, 04 (चार) ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर (बड़ा वाला)05 (पांच) कि०ग्रा० काLPGगैस सिलेन्डर -01 (एक).
07 (सात) कि० ग्रा० काLPGगैस सिलेन्डर -01 (एक) .
लगभग06फीट लम्बाई वाला लोहे का एंगल12पीस.
ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर का लाल ब्लू पाईप गैस कटर लगा हुआ लम्बाई लगभग20फीट02पीस . मारुती800सफेद कार01जिसका रजि० नं0-BR17D-5977अंकित है उस पर लदा03फीट लम्बाई वाला तीन लोहे का एंगल .
20फीट लम्बाई करीब लाल ब्लू पाईप गैस कटर सहित -02 (दो) पीस .
लोहा काटने का गैस कटर02 (दो) पीस बरामद किया गया है.
}