शुभमन गिल का गरजा बल्ला : ठोक दिया दोहरा शतक, टीम इंडिया को दिलाई जीत
Edited By:
|
Updated :18 Jan, 2023, 07:26 PM(IST)
DESK : टीम इंडिया के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने बल्ले से हैदराबाद में इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक ठोकते हुए मात्र 149 गेंदों पर 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने इस पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए। इस उपलब्धि के साथ शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
— ICC (@ICC)
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक नए स्टार का उदय हुआ। टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने बता दिया है वो अब दुनिया पर राज करने वाले हैं। शुभमन गिल ने कमाल का खेल दिखाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा कर दिया । गिल दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय प्लेयर हैं।