छठ पूजा के लिए घाट तैयार : सज गई वेदियां आर्मपुर छठ महापूजा घाट की तैयारियां अंतिम चरण पर
आर्मापुर:-आर्मपुर की बड़ी नहरी स्थित छठ महापूजा घाट पर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पार्वतीन अर्घ्य देने पहुंचेंगे। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि यह परंपरा करीब37वर्ष पूर्व मात्र पाँच लोगों की पहल से शुरू हुई थी, जब लगभग100लोग ही पूजा में शामिल होते थे। समय के साथ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर50से60हजार तक पहुंच गई है।

पहले जहां घाट का दायरा सिर्फ10 मीटर था, वहीं अब स्थानीय सांसद, महापौर और समिति के सहयोग से इसकी लंबाई बढ़ाकर लगभग1 किलोमीटर कर दी गई है।

घाट पर आकर्षक लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। लगभग10 वर्ष पूर्व बने सूर्य मंदिर के कारण यह स्थल अब कानपुर में छठ महापर्व का प्रमुख केंद्र बन गया है।
उत्तर प्रदेश कानपुरसेमुकुंद कुमार सिंहकी रिपोर्ट