नहाए खाए के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत : मुंगेर के विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए छठव्रतीयों की उमड़ी भारी भीड़, गंगा घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Edited By:  |
A huge crowd of Chhathvratis gathered at various Ganga ghats of Munger since morning to take bath in the Ganga, strict security arrangements at the Ga

मुंगेर:-दरअसल मुंगेर में आज से लोकआस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग चुका है। मुंगेर के प्रमुख गंगा घाट जिसमें कष्टहरणी गंगा घाट, बबुआ घाट, सोझी गंगा घाट सहित अन्य घाटों पर आज अहले सुबह से ही छठव्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पवित्र जल से अपने व्रत की शुरुआत कर रही हैं।

आज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हुई है। स्नान के बाद व्रतधारी महिलाएं घर लौटकर अरवा चावल का भात, चना दाल और कद्दू की सब्जी बनाकर ग्रहण कर रही हैं। जिसे शुद्धता और आत्मसंयम का प्रतीक माना जाता है। गंगा घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।

SDRF की टीमों को घाटों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। छठ को लेकर बाहरी राज्यों और महानगरों से भी बड़ी संख्या में लोग अपने गांव-घर लौट आए हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि छठ उनके जीवन का सबसे पवित्र पर्व है, जिसके बिना साल अधूरा सा लगता है। छठव्रतियों ने बताया कि छठ हमारी आत्मा से जुड़ा पर्व है। चाहे हम कहीं भी रहें, इस दिन गंगा स्नान और व्रत के बिना चैन नहीं मिलता है। भक्ति, आस्था और अनुशासन से भरे इस पर्व की शुरुआत आज नहाय-खाय से हो चुकी है। और कल खरना है। फिर संध्या अर्घ्य और उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ सूर्यदेव की आराधना कर व्रत का समापन होगा। आज मुंगेर के गंगा घाटों पर भक्ति की स्वर, छठी मईया के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज रहा है।