Bihar : फर्जी ADM सहित 4 गिरफ्तार, नशे की हालत में रिसॉर्ट में दिखा रहे थे रौब लेकिन तभी...

Edited By:  |
Reported By:
4 people including fake ADM arrested in Darbhanga

DARBHANGA :दरभंगा के सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसॉर्ट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शराब के नशे में रौब दिखा रहे फर्जी ADM सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस को आते देख मौके से तीन लोग भागने में सफल रहे।

भागने वाले शख्स में से एक के कमर में पिस्टल की बात पीड़ित द्वारा कही जा रही है। गिरफ्तार शख्सों में से एक अभिनय कुमार खुद को समस्तीपुर में पदस्थापित 2021 बैच का एडीएम बता रहा था। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में वह फर्जी निकला।

वहीं, फर्जी एडीएम दलान रिसॉर्ट जाने से पहले कोतवाली थाना और सोनकी थाना से स्कॉर्ट पार्टी भेजने को लेकर फोन भी किया था लेकिन उसे स्कॉर्ट पार्टी नहीं मिल पाया था। इधर, भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने घटना को राजनीति से प्रेरित होने की आशंका जताई है। अपने जान माल की सुरक्षा की चिंता जताई है।

आरोपी दिन से ही वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए लगातार फोन पर स्टाफ से बात कर रहा था। वहीं, सीसीटीवी में फर्जी एडीएम और उनके साथियों द्वारा बार-बार अलग-अलग एंगल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं। वहीं, इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसॉर्ट में एक व्यक्ति कुछ साथियों के साथ शराब के नशे में प्रवेश कर खुद को समस्तीपुर का एडीएम और 2021 बैच का IAS बताता है। उन व्यक्तियों के हाव-भाव से वहां मौजूद लोगों एवं कर्मियों को शंका होती है और पुलिस को सूचना दी जाती है।

सोनकी थाना जब वहां पहुंचकर उससे पूछताछ करती है तो वह समुचित जवाब नहीं दे पता है। वह दरभंगा जिले के कई अधिकारियों का नाम ले रहा था और खुद को समस्तीपुर में पदस्थापित एडीएम बता रहा था, जो वह था नहीं। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है तथा मौके से फरार लोगों की छानबीन की जा रही है।

इस बाबत दलान रिसॉर्ट के मालिक और भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने बताया कि वहां एक छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसमें मेरे कुछ गेस्ट लोग आने वाले थे। उन लोगों को सम्मानित व कार्यक्रम को लेकर मैं वहां गया था। उसी समय सो कॉल्ड समस्तीपुर एडीएम करके एक अभिनय कुमार हमसे मिलने के लिए आए। इस बारे में जब हम पता किए तो पता चला कि दिनभर मेरे स्टाफ और पीए से लगातार फोन करके वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग कर रहे थे। फ्री में साथियों के साथ एंट्री की बात कर रहे थे। उनके साथ जितने भी लोग आए थे, वे सभी शराब के नशे में थे।

उनके साथ आए स्टाफ की हरकत ठीक नहीं थी। जो कलाकार आए हुए थे, उनके पर्दे के पीछे जाकर कलाकारों की फोटो लेकर हम लोगों के फोटो के साथ टाइप करके रिकॉर्डिंग कर रहे थे। उनकी हरकतें ठीक नहीं लगी, जिसके बाद हमारे स्टाफ एवं हमारे गार्ड ने इस पर आपत्ति जतायी। उसके बाद वे सारे अपने नाम बताने लगे, जिसमें तीन लड़के थे, जिसमें एक राहुल नाम का था और उसके कमर में पिस्टल थी। वह तीनों वहां से भागने में सफल रहे जबकि चार शख्स वहां से पकड़े गये, जिसे सोनकी पुलिस अपने साथ ले गई।

जांच में पता चला कि वह कोई एडीएम नहीं था। वह फ्रॉड गैंग का आदमी था। वह जब आया मेरे पास बैठा, तो मुझसे पूछा कि आप दरभंगा शहर से चुनाव लड़ने वाले हैं तो मैंने कहा कि हां अगर टिकट मिलता है तो चुनाव लड़ूंगा। इसपर वह बोला कि नहीं वह तो नहीं मिलने वाला है। उसके बाद पुलिस आई और उसे लेकर चले गए। उसकी बात से मुझे लगा कि वह राजनीति से प्रेरित था। फिलहाल उसकी कमर में पिस्टल था, जिससे हमें जान माल का खतरा लग रहा है।