छठ पर्व की खुशी मातम में बदला : छठ घाट पर नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, तीनों लापता
Edited By:
|
Updated :28 Oct, 2025, 11:31 AM(IST)
खगड़िया:-खगड़िया में आज छठ पर्व की खुशी मातम में बदल गया है। जहां जिले के मोरकाही थाना इलाके के रसौंक बांध के पास आज छठ घाट पर नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चे डूब गए हैं। लापता तीनों बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है।घटना तब हुई जब बच्चे छठ पूजा के दौरान नहा रहे थे। चश्मदीद का कहना है कि नहाने के दौरान एक बच्चा डूब रहा था।
अपने रिश्तेदार को डूबते देख,दो अन्य बच्चे उसे बचाने का प्रयास कर रहे थे।इसी दौरान तीनों डूब गए। तीनों बच्चा एक दूसरे का मसेरा भाई है। तीनों बच्चे अपने अपने गांव से ननिहाल छठ मनाने आया था। हालांकि लापता बच्चों की खोजबीन जारी है।इधर घटना के विरोध में ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है प्रशासनिक लापरवाही के कारण घटना हुई। बड़ा छठ घाट था।बावजूद न तो बेरीकेडिंग की गई,न गोताखोर टीम को लगाया गया ।





