JHARKHAND NEWS : वैतरणी नदी तट पर रामतीर्थ धाम में मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Edited By:  |
Thousands of devotees took a dip in Ramtirtha Dham on the banks of river Vaitarni on Makar Sankranti. Thousands of devotees took a dip in Ramtirtha Dham on the banks of river Vaitarni on Makar Sankranti.

चाईबासा:चाईबासा के जगन्नाथपुर स्थित देवगांव के मोक्षदायनी वैतरणी नदी तट पर रामतीर्थ धाम में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित भव्य मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान और ध्यान कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और गंगा आरती का आयोजन भी हुआ, जिसे राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक सोनाराम सिंकु, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

विभिन्न जिलों और ओडिशा से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामतीर्थ धाम में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं की। श्रद्धालुओं ने वैतरणी नदी में डुबकी लगाकर मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक आस्थाओं को सशक्त किया। मेले में आए लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गंगा आरती का आनंद भी लेते दिखे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और गंगा आरती का आयोजन
रामतीर्थ धाम में सांस्कृतिक संध्या के दौरान जिले भर के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री, सांसद और विधायक सहित तमाम अतिथियों का मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कड़ा और सांसद गीता कोड़ा ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया और मंदिर में पूजा अर्चना की।

गंगा आरती का आयोजन भी वैतरणी नदी के तट पर किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय मंदिर कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ और मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर धार्मिक आस्थाओं को और मजबूत किया।