JHARKHAND NEWS : रांची में महाकुंभ में गए परिवार के घर में चोरी, दो फ्लैटों को बनाया निशाना

Edited By:  |
Theft in the house of a family that had gone to Mahakumbh in Ranchi, two flats were targeted Theft in the house of a family that had gone to Mahakumbh in Ranchi, two flats were targeted

रांची : रांची में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। महाकुंभ में स्नान करने गए परिवार के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने एक और बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने प्रहलाद इंक्लेव स्थित दो फ्लैटों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया, जबकि दो अन्य फ्लैटों में चोरी का प्रयास किया गया।

चोरी के बाद बिखरे पड़े गहने, पुलिस पर सवाल

घटना रांची के बारियातू थाना क्षेत्र स्थित प्रहलाद इंक्लेव में घटी, जहां चोरों ने दो फ्लैटों में लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया। फ्लैटों में बिखरे पड़े गहनों के डिब्बे इस बात की गवाही दे रहे हैं कि चोरों ने बड़े पैमाने पर चोरी की है। हालांकि, दोनों घरों के मालिक अभी तक रांची नहीं पहुंचे हैं, इसलिए चोरी की कुल कीमत का अनुमान नहीं लगाया जा सका है।

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

मामले की सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन फ्लैट के लोगों से पुलिस की तीखी बहस भी हुई। एक महीने पहले भी इसी सोसायटी के एक फ्लैट में चोरी की घटना हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस ने उस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर निराशा और चिंता का माहौल है।