अधर में लटका सड़क निर्माण का कार्य : ग्रामीणों का कहना है की उनकी रैयती भूमि है जिस पर वह जबरन सड़क नहीं बनाने देगें

Edited By:  |
Reported By:
The villagers say that it is their raiyat land on which they will not allow the road to be forcibly built. The villagers say that it is their raiyat land on which they will not allow the road to be forcibly built.

गढ़वा:-गढ़वा जिला मुख्यालय में नामधारी कॉलेज से लेकर महुलिया तक लगभग एक सौ करोड़ की सड़क निर्माण योजना चल रही है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अभी तक यह सड़क निर्माण अधर मे लटकी हुई है रैयत मुआवजा की मांग को लेकर बार बार सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया जा रहा है।


गढ़वा जिला मुख्यालय के मिनी बाईपास के रूप पहचाने जाने वाला नामधारी कॉलेज से महूलिया तक बनने वाली 25 किलोमीटर की यह सड़क अधर मे लटकी नजर आ रही है, क्योंकि कोरवाडीह में से होकर गुजर रही इस सड़क में गाँव के ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर बार बार काम को रोक रहे है।

इस कारण जिस रफ़्तार से काम होना चाहिए वह रफ्तार काफ़ी धीमी हो चुकी है जहाँ सड़क चौड़ी होनी थी वहां सड़क संक्रिन हो गई है जिससे विभाग का जो उद्देश्य था वह अधूरा रह जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है की हमारी रैयती भूमि है लेकिन जबरन जमीन लेकर सड़क बनाना चाहते है जिसका हम विरोध कर रहे है काम पहले रुका था अभी चल रहा है जब तक मुआवजा नहीं मिलता है तब तक हम अपनी जमीन नही देंगे और सड़क को चौड़ीकरन नही होने देंगे।