बेरमो की ऐतिहासिक होली : कुर्ता फाड़ कर होली खेलने की रिवायत,रंग-गुलाल से बंध जाता है शमा
Edited By:
|
Updated :26 Mar, 2024, 01:23 PM(IST)
बेरमो:- बेरमो सिर्फ कोयला नगरी नहीं है, बल्कि यहां इतिहास, परम्परा और कई यादों को समेटे हुए भी है. रंग -गुलाल के त्यौहार होली में यहां कुर्ता फाड़ होली काफ़ी मशहूर है. रंगों के इस पर्व में लोग एक-दूसरे को होली कपड़े फाड़कर मानते है. यानि खाली बदन होकर रंग-अबीर लगाते है. ये सिलसिला आज से नहीं बल्कि आजादी के पहले ब्रिटिश के ज़माने से चलती आ रही है.
आज भी पुरखो की ये होली आज की पीढ़ी पूरे जोश -उमंग और जुनून से मनाती है. कुर्ता फाड़ होली इतनी लोकप्रिय और आनंदित करने वाली होती है कि, क्या बुजुर्ग और क्या जवान और क्या बच्चे सब इसमें मशगूल हो जाते है. आज भी सूचना क्रांति के जमाने में तरक्की के कई सीढ़ीयां चढ़ गई हो. लेकिन पर्व और परंपरा आज भी वैसे ही है. होली में कुर्ता -फाड़ होली बेरमो की पहचान है.