Bihar News : पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ

Edited By:  |
Reported By:
The elected representatives were sworn in during the Panchayat by-election The elected representatives were sworn in during the Panchayat by-election

बिहार:- नवादा जिला के कौआकोल प्रखण्ड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत उप चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बीडीओ डॉ०अखिलेश कुमार ने वार्ड सदस्य एवं पंच पद पर निर्वाचित प्रतिनिधि को जबकि दरावां पंचायत समिति सदस्य पद पर उप चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधि रूपा सिंह को जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बता दें कि कौआकोल प्रखण्ड के छबैल पंचायत के वार्ड नम्बर-02 में वार्ड सदस्य पद पर गोल्डन कुमार,कौआकोल पंचायत के वार्ड नम्बर-03 में वार्ड सदस्य पद पर शमीदा खातून तथा नावाडीह ग्राम कचहरी के वार्ड नम्बर-08 में पंच पद पर विवेक कुमार उप चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। जबकि दरावां में हुए पंचायत समिति सदस्य पद पर रूपा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को विशाल अंतर से हराकर उप चुनाव में परचम लहराया। जिसके बाद चुनाव आयोग के आदेश पर सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का गुरुवार को शपथ ग्रहण कराया गया। मौके पर बीपीआरओ शमा बानो,प्रधान सहायक संजय कुमार शम्मा,नाजिर गोपाल कुमार आदि मौजूद थे।

कौआकोल से दिनेश कुमारकी रिपोर्ट